गोपालगंज, जून 17 -- सहकारिता मंत्री ने जनसभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी थावे। एक संवाददाता। सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार रविवार की देर शाम थावे प्रखंड के गवंदरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को सीवान जिले के जसौली में प्रस्तावित आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सीवान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करें और जनसभा में भारी भीड़ जुटाकर इसे अभूतपूर्व बनाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानका...