जमुई, सितम्बर 2 -- बरहट। निज संवाददाता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों के लिए अब फार्मर आई.डी. बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों की फार्मर आई.डी. नहीं बनेगी, उन्हें योजना का लाभ आगे नहीं मिल पाएगा। इसी क्रम में सोमवार को पंचायत भवन गुगुलडीह में सुबह 11 बजे से किसानों का ई-केवाईसी कार्य प्रारंभ किया गया। कृषि समन्वयक की देखरेख में चल रही इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। कृषि विभाग ने बताया कि सभी किसान अपने आधार कार्ड, किसान पंजीकरण और चालू मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर अपना ई-केवाईसी सुनिश्चित करें। विभाग ने अपील की है कि किसान समय पर प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि उन्हें आगे भी योजना का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे। क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना? प...