वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़े की जांच दोषी मिलने पर मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली निवासी चंद्रिका सीताराम, दयाराम और अभिलेखागार के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कैंट थाने में यह कार्रवाई अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के प्रभारी अधिकारी अभिलेखागार करन वीर की तहरीर पर हुई है। तहरीर में बताया गया है कि राजस्व विभाग की जांच में खतौनी और जमीन के खाता नंबर में हेरफेर कर अभिलेखों में कूटरचना किए जाने के प्रमाण मिले हैं। इसके माध्यम से अपात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाया गया। जांच रिपोर्ट के अनुसार खाता संख्या 321 की गाटा संख्या 326 में चंद्रिका सीताराम का नाम अवैध रूप से दर्ज पाया गया, जबकि मूल खतौनी और वैध अभिलेखों में यह नाम दर्ज नहीं था। रिपोर्ट में ...