नई दिल्ली, अगस्त 31 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक को लेकर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि चीन, भारत के खिलाफ लगातार शत्रुतापूर्ण हरकतें करता रहा है, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी उनसे हंसते हुए हाथ मिला रहे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में चीन ने पाकिस्तान की मदद की यह जगजाहिर है, लेकिन इसके बाद भी पीएम मोदी वहां का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले सोशल मीडिया साइट एक्स पर कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल हैंडल पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग की हाथ मिलाने की एक वीडियो पोस्ट की गई। इसके कैप्शन में लिखा, "चीन ने गलवान घाटी में हमारे 20 जांबाज सैनिकों की जान ले ली। ऑपरेशन सिंदूर के वक्त चीन खुलकर पाकिस्तान का साथ दे रहा था यहां ...