सीतापुर, सितम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आत्मनिर्भर भारत अभियान से संबंधित कार्यशाला संबंधित संपन्न हुई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपाध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नीरज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा की गई। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है और यह विजन 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का कार्य करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज की कार्यशाला में आए हुए पदाधिकारियों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक सफलतापूर्वक संपूर्ण करना है साथ ही साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रहित में किया जा रहे कार...