गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- सिधवलिया। एक संवाददाता सिधवलिया प्रखंड की सभी 13 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सह सर्वेक्षण-2024 में शामिल परिवारों के सत्यापन को लेकर प्रखंड प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजय कुमार के निर्देश पर विशेष सत्यापन दल का गठन किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आवास सह सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में कुल 10,855 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है। इन सभी सर्वेक्षित परिवारों के आंकड़ों की पुनः जांच और भौतिक सत्यापन के लिए प्रत्येक पंचायत में एक पर्यवेक्षक और दो सहायक कर्मियों की तैनाती की गई है। इस प्रकार सभी 13 पंचायतों के लिए कुल 39 प्रखंडकर्मियों की टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि गठित दल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि व...