मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- खंड विकास अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के मिले पत्र के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चल रहे आवास प्लस सर्वेक्षण की समय सीमा 15 दिन बढ़ा दी है।जिसके तहत सभी सर्वेयर व सचिव को निर्देशित किया गया कि कोई भी पात्र लाभार्थी किसी कारण से सर्वे में आने से छूट गया हो या सर्वे के समय मौके पर नहीं था। ऐसे लाभार्थियों का डाटा 14 अक्तूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी निर्धारित तिथि तक सर्वेक्षण से वंचित न रह सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...