लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पात्र लाभार्थी चिह्नित करने के लिए हो रहे सर्वे की तारीख बढ़ाकर 14 अक्तूबर कर दी गई है। अधिाकरियों को आदेश दिए गए हैं कि अगर कहीं कोई पात्र लाभार्थी अब तक के सर्वे में छूट गया हो तो उसे अनिवार्य रूप से शामिल कर लिया जाए। सर्वे बीते साल 27 दिसंबर से चल रहे हैं। अब तक 57.73 लाख परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...