धनबाद, दिसम्बर 21 -- बलियापुर, प्रतिनिधि प्रधानखंता-बराकर के बीच शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने टाटा-जयनगर एक्सप्रेस में लूटपाट की। अपराधी यात्रियों से नकद, जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली। घटना रात दो बजे के आसपास की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदकर भाग निकले। प्रधानखंता के पास महिलाओं से लूटे गए पर्स सहित कई सामान बरामद हुए। रेल पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्रधानखंता झिंगलीपाड़ा से तीन संदेहियों को पकड़ा। उनसे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा कि रेल मदद के माध्यम से मामले की शिकायत की गई थी। शिकायत मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम सक्रिय हुई। लूट के शिकार यात्रियों में कईं महिलाएं भी थीं। छापेमारी का नेतृत्व कर रहे प्रभारी पंकज कुमार दास ने बताया कि मामले में लगातार छापेमारी चल रही...