बहराइच, सितम्बर 16 -- जरवलरोड। एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 11 के छात्र शिवांश राव कक्षा सीबीएसई नेशनल गेम्स क्रिकेट प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं। कई जिलों में जीत दर्ज करने के बाद शिवांश अपनी टीम के साथ नोयडा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाली टीम के साथ अपना प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय प्रबंधक मशकूर हबीब ने बताया शिवांश ने बहराइच जिले के साथ साथ विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...