सहारनपुर, अगस्त 28 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय जूनियर जूडो बालक/बालिका प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार को हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में यूपी जूडो एसोसिएशन और क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर के समन्वय से किया जा रहा है। मुख्य अतिथि डीएम मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी और नगर मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में सहारनपुर के अलावा मेरठ, मुरादाबाद, बनारस, प्रयागराज, आगरा, लखनऊ, बरेली, अयोध्या, देवीपाटन गोण्डा, झांसी, अलीगढ़, आजमगढ़, कानपुर और गोरखपुर मंडल के बालक-बालिका और स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु यूपी जूडो एसोसिएशन द्वारा 20 प्रशिक्षित निर्णायक और कई प्रशिक्षक म...