मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मीरापुर। गोरखपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय विद्यालय कुश्ती में मीरापुर के सनातन धर्म इंटर कॉलेज के कक्षा 7 के छात्र ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतकर अपने कॉलेज व मीरापुर का नाम रोशन किया है। गोरखपुर के दुबौली स्थित जनता इंटर कालेज में आयोजित 69 वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय कुश्ती में मीरापुर के सनातन धर्म इंटर कालेज से कक्षा सात के छात्र अश्मीर पुत्र मोहम्मद खालिद ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को मात देते हुए 38 किग्रा भार में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय पहुँचने पर प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार ने छात्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने छात्र की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।मीरापुर पहुँचने पर नागरिकों ने भी छात्र अश्मीर का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...