मेरठ, जनवरी 25 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के कुश्ती हॉल में शनिवार को आयोजित मंडलस्तरीय चयन ट्रायल में मेरठ मंडल से आए विभिन्न जिलों के पहलवानों ने टीम में जगह बनाने के लिए विभिन्न भार वर्ग में जोर आजमाइश की। मुरादाबाद में आगामी 28 से 30 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए मंडल टीम में चुने जाने के लिए विभिन्न जिलों से लगभग 25 पहलवानों ने भाग लिया। ग्रीको में 55 किलो ग्राम में मेरठ के केशव राणा, 60 किग्रा में तरूण कश्यप, 63 किग्रा में साहिल, 67 किग्रा में विकास मावी, 72 किग्रा में प्रवेश, 82 किग्रा में निशांत तोमर, 87 किग्रा में निखिल मेरठ, 97 किग्रा में अभय कुमार बागपत, 130 किग्रा सूर्य प्रताप बागपत, फ्री स्टाइल में 57 किलोग्राम में मेरठ के निखिल, 61 किग्रा में बागपत के कीर्ति कुमार, 65 किग्रा में मेरठ के देव नागर, 70 किग्रा मे...