मेरठ, जनवरी 14 -- अयोध्या में आयोजित की जा रही प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मंगलवार को भी मेरठ के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर तीन पदक हासिल किए। काजीपुर गांव निवासी सुमित भड़ाना ने 200 मीटर दौड़ में 21.92 सेकंड का समय निकालकर दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। सुमित ने सोमवार को भी 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था। इसके अलावा रिले रेस में भी सुमित और उनकी टीम ने मंगलवार को पहला स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। मेरठ के ही शिवम प्रजापति ने 10000 मी. पैदल चाल में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पद हासिल किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला, उपक्रीड़ा अधिकारी अब्दुल आहद, अनु कुमार, रामचंद्र और एथलेटिक्स कोच गौरव त्यागी ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...