लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। समग्र शिक्षा के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत अबकि एक्सपोजर विजिट में यूपी के प्राथमिक विद्यालयों के 150 बच्चे अगले माह बंगलुरू, श्रीहरिकोटा, अहमदाबाद तथा गांधी नगर जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक जिले से दो छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक सह परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने बुधवार को सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया है। इस एक्सपोजर विजिट का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक जिज्ञासा एवं अनुभवात्मक शिक्षण को प्रोत्साहित करने से लेकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित का व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना तथा समस्या, समाधान एवं आलोचनात्मक सोच संबंधी कौशल विकसित करना है। इसके लिए जिले, विकासखण्ड त...