हापुड़, सितम्बर 10 -- सूबे के मुखिया के निर्देश पर विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के तहत जीएस विश्वविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने किया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रदेशवासियों तक लाभ पहुंचा रही है। वहीं जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से विभिन्न मुद्दों पर सुझाव मांगे। क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है, जो जनता से प्रदेश में विकास के लिए सुझाव मांग रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में लगातार दो दिन तक बैठक आयोजित की गई। इसी गति से कार्य जारी रहा तो वर्ष 2035 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाकर हम राष्ट्र के निर्माण मे...