पटना, जून 13 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सांगठनिक चुनावी प्रक्रिया के तहत शनिवार यानी 14 जून को राजद के प्रदेश अध्यक्ष का नामांकन होगा। इस बीच पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर है कि लालू यादव के पुराने साथी और हाल ही में जदयू से आरजेडी में शामिल हुए पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे। चुनावी प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी होने के बाद नाम की घोषणा होगी। वहीं खबर ये भी है कि मंगनी लाल प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इसी साल जनवरी में जेडीयू छोड़ ही वापस राजद में आ गए थे मंगनी लाल के सियासी सफर की बात करें तो वे झंझारपुर से सांसद रह चुके हैं। वर्ष 1986 से 2004 तक वे बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे। इस अवधि के दौरान वे राज्य कैबिनेट में मंत्री भी थे। 2004 से 2009 तक वे राज्यसभा के सदस्य थ...