लखनऊ, जून 10 -- आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंगलवार को प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर राज्य सरकार को घेरा। वहीं यह भी आरोप लगाया कि महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों का आंकड़ा सरकार छिपा रही है। उसे मौतों के सही आंकड़े जारी करने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे गोविंदाचार्य के भाई की भी महाकुंभ में भगदड़ के दौरान मृत्यु हो गई थी। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में लगातार गड़बड़ियां की जा रही हैं। मरीजों का बिना इलाज इस योजना में उपचार कर भुगतान करने की शिकायतें सामने आई हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि बदायूं के महिला अस्पताल में नवजात शिशुओं को वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिल पा रही है। संजय सिंह...