जमशेदपुर, जून 13 -- झारखंड में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है और इसके साथ ही जमशेदपुर समेत कोल्हान के इलाकों में मौसम ने करवट ले ली है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से राज्यभर में तेज बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 17 जून तक अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पिछले 24 घंटे में कोल्हान के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने शहरवासियों को तपती गर्मी से राहत दी है। मौसम सुहाना हो गया है और सड़कें ठंडी हवाओं से सराबोर हैं। 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे खुले इलाकों में सावधानी जरूरी हो गई है। गरज-चमक, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी क...