रुडकी, जनवरी 13 -- कांग्रेस के नेता प्रीतम सिंह ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड में भाजपा नहीं बल्कि माफिया सरकार चला रहे हैं। आम जनता बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। इसलिए प्रदेश के लोग 2027 में बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दावा किया कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने बसेड़ी गांव में मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में 2027 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा आम आदमी की भावनाओं को रौंदकर सरकार चला रही है। यदि कोई सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलना चाहता है, तो पुलिस और प्रशासन की शक्तियों का दुरुपयोग कर उसे दबा दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...