गोरखपुर, अगस्त 29 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल हो गई है। मुख्यमंत्री का अपना शहर इससे अछूता नहीं है। गगहा में मुश्ताक की हत्या इसका प्रमाण है। मुश्ताक के परिजनों को समाजवादी पार्टी एक लाख रुपये की मदद देगी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम महानगर पहुंचे। वह शुक्रवार को महाराजगंज में पीडीए सम्मेलन में शामिल होंगे। तिवारी हाता में उनका स्वागत विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के साथ जुड़े सहयोगी दलों में सिर फुटौवल हो रहा हो, लेकिन उनका कोई सिद्धांत नहीं है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...