विकासनगर, जनवरी 20 -- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पुलिस की कार्यशैली एवं लापरवाही की वजह से प्रदेश में माफियाओं एवं अवैध कारोबारियों का साम्राज्य स्थापित हो गया है। लोग पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर आत्महत्या तक करने लगे हैं। विकासनगर में पत्रकारों से बात करते हुए मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में बदमाशों एवं माफियाओं की आमद बढ़ चुकी है, जिसके चलते दिन- दहाड़े बदमाश अपनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी का पुलिस पर नियंत्रण न होना, इसका सबसे बड़ा कारण है। कहा कि हाल ही में एक किसान आत्महत्या के मामले में निलंबित एक दरोगा की एसीआर लीक हुई, जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है, इसका जिम्मेदार कौन है। जिम्मेदार अधिकारियों का कर्तव्य है ...