गाजीपुर, जून 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। समाजवादी अधिवक्ता सभा, समाजवादी सरकार, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ और समाजवादी व्यापार सभा की संयुक्त बैठक रविवार को कचहरी स्थित समता भवन पर हुई। इसमें पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष एड. सिकंदर यादव ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ गया है। लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ी हैं। उन्होंने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि वर्ष 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने का लक्ष्य है। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि छात्रों, युवाओं, किसानों, व्यापारिय...