लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कोल्ड्रिफ कफ सिरप से पड़ोसी राज्यों में बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद यूपी में भी कफ सिरप को लेकर जांच और छापेमारी की कार्यवाही जारी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. रोशन जैकब के निर्देश पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जांच और नमूने लेने का सिलसिला जारी रहा है। प्रदेश में समस्त जनपदों में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार तक कफ सिरप की जांच की गई। इस दौरान स्रवन फार्मासुटिकल्स की कोल्ड्रिफ सहित अन्य कोई औषधि किसी भी जिले में नहीं पाई गई। प्रदेश में लगभग सभी जनपदों में मेडिकल स्टोरों, सरकारी अस्पतालों आदि से अन्य ब्रांड के विभिन्न निर्माता फर्मों द्वारा निर्मित कफ सिरप के कुल 364 नमूने जांच एवं विश्लेषण के लिए संग्रहित किए गए। यह नमूने लखनऊ जन विश्लेषक प्रय...