दरभंगा, सितम्बर 20 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। एनडीए की सरकार बनते ही अब प्रदेश में उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। यह बात शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान के पारो दर्शनियां में आयोजित एनडीए के कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने कही। श्री झा ने कहा कि प्रदेश में नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए जो काम किए गए वैसा काम किसी दूसरे मुख्यमंत्री ने नहीं किया। पंचायत एवं नगरपालिका के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। रोजगार के क्षेत्र में भी नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री की ओर से घोषित तीन योजनाओं का जिक्र ...