लखनऊ, दिसम्बर 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश भर के सभी परिषदीय एवं कस्तूरबा विद्यालयों में शुक्रवार को भावपूर्ण तरीके से 'वीर बाल दिवस' मनाया गया। इस दौरान सभी 75 जिलों में स्थित लगभग 1.32 लाख परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों के अदम्य साहस एवं बलिदान की गाथा सुनाई गई और कुछ जगहों पर मंचन भी किया गया, जिसमें 1.48 करोड़ से अधिक बालक-बालिका विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालयों में चित्रकला, कविता पाठ, निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद एवं संवाद सत्र जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को वीर बालकों के जीवन, साहसिक निर्णयों और सामाजिक योगदान से परिचित कराया, जिससे बच्चों में प्रेरणा, आत्मविश...