लोहरदगा, अगस्त 27 -- कुडू, प्रतिनिधि।कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के दल ने मंगलवार को लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के ककरगढ़ और सुन्दरु पंचायत के ओपा गांव का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर सीधा संवाद किया। प्रदेश प्रभारी और उनके साथ पहुंचे नेताओं का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रभारी के राजू ने पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती, स्थानीय जनता की समस्याओं और उनके समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के गांव के समस्याओं के प्रति सजग रहकर समाधान कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के मनोनयन के अलावे एआईसीसी के ऑब्जर्वर 15 दिनों तक जिलों में रहकर संगठन को मजबूती देने का कार...