गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 18 से 25 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ की ओर से विशेष तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में प्रदेश टीम में चयनित आठ खिलाड़ियों को अभ्यास कराया जा रहा है। जिला क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर से रायपुर में सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का प्रशिक्षण शिविर स्टेडियम में चल रहा है। शिविर में सोनभद्र से युवराज सिंह और चंदन उपाध्याय, अलीगढ़ से सोहित कुमार, बागपत से मनीष, शुभम और गौतम, गाजीपुर से रणविजय यादव और मेरठ से अभिनव शर्मा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में खिलाड़ियों की खेल की तकनीक में सुधार कराया जा रहा है जिससे निशाने में और सटीकता आ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...