अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश में धान की फसल में चावल की गुणवत्ता में सुधार के लिए 11 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे बासमती चावल की गुणवत्ता अच्छी रहेगी और निर्यात में वृद्धि की जा सकेगी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 60 दिन की अवधि के लिए उत्तर प्रदेश के 30 जिलों आगरा, अलीगढ़, औरेया, बागपत, बरेली, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, फर्रूखाबाद, फिरोजबाद, इटावा, गौतमबुद्वनगर, गाजियावाद, हापुड, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, मेरठ, मुरादावाद, अमरोहा, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, शामली, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहॉपुर, संभल में बासमती चावल में ट्राईसाइक्लाजोल, बुप्रोफेजिन, एसीफेट, क्लोरपाइरीफास, हेक्साकोनोजोल, प्रोपिकोनाजोल, थायोमेथाक्साम, प्रोफेनोफास, इमिडाक्लोप्रिड, का...