सोनभद्र, सितम्बर 13 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के कस्बा स्थित निर्माणाधीन हवाई पट्टी का शनिवार की शाम स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। दुद्धी एसडीएम निखिल यादव तथा एयरपोर्ट अथार्टी ऑफ इंडिया के स्थानीय सिविल डायरेक्टर मयंक राजपूत से जानकारी ली। एसडीएम ने राज्य मंत्री को बताया कि न्यायालय में मामला सुलझ गया है। अब निर्माण कार्य में प्रगति आएगी। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि प्रदेश के सभी मंडलों में एयर पोर्ट का निर्माण होगा। मिर्जापुर मंडल का यह हवाई पट्टी जल्द शुरू होगा, इसके लिए प्रयास शुरू है। निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने अधिकारियों से मंत्राण की और कहा कि इसे प्राइवेट कंपनी के मदद से संचालित किया जाए। अगर सौ यात्री भी रोज यात्रा ...