लखनऊ, अक्टूबर 3 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 156 घंटे का विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान 3488 टन कूड़ा एकत्र किया गया और 3121 टन का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया गया। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा के दौरान आमजन, जनप्रतिनिधियों और सफाई मित्रों ने दिन-रात सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रदेश भर में 1,20000 स्थानों को चिह्नित कर उसकी सफाई कराने के साथ सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया गया। इसके साथ ही 72000 से अधिक सार्वजनिक स्थलों को भी साफ कर आकर्षक बनाया गया। इस अभियान के दौरान निकायों में क्लीन ग्रीन उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 34120 गतिविधियां शामिल रहीं। इनमें इको फ्रेंडली पहल, स्वच्छ रंगोली प्रतियोगिताएं आदि अन्य कार्यक्रम बड़े ...