पटना, नवम्बर 23 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि रबी फसल का मौसम नजदीक है। प्रदेश की सिंचाई क्षमता में विस्तार हो और नहर के अंतिम छोर तक पानी निर्बाध रूप से पहुंचाना सुनिश्चित कराया जाएगा, ताकि हर किसान इससे लाभान्वित हों। इसको लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिये। मंत्री ने रविवार को जल संसाधन और भवन निर्माण विभाग में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग में प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल तथा भवन निर्माण विभाग में सचिव कुमार रवि सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि विभाग की विशेष प्राथमिकता मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने तथा पहले से कार्यान्वित योजनाओं को पूरी तरह प्रभावी बनाने पर होनी चाहिए। जल सं...