मेरठ, अगस्त 29 -- जनसत्ता दल के नेता और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में होने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभाओं में प्रत्याशी उतारेगी। यदि जनसत्ता दल पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की जाएगी। गुरुवार को जनसत्ता दल पार्टी के नेता व विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह निजी कार्यक्रम को लेकर मेरठ पहुंचे। वे शीलकुंज निवासी राजीव चौधरी के आवास पर गणपति पूजा के कार्यक्रम में पहुंचे। अक्षय प्रताप ने कहा कि पार्टी अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। वह पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चिंता जताई। कहा कि किसानों को सम...