फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। जिले में प्रदेश की पहली स्टेट ऑफ द आर्ट ई-लाइब्रेरी का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित ई-लाइब्रेरी प्रदेश की पहली ऐसी पहल होगी, जिसका लाभ हजारों पाठकों और विद्यार्थियों को मिलेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने सोमवार को एचएसआईआईडीसी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों के साथ सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में बनने वाली इस अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी के निर्माण कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। इस हाईटेक ई-लाइब्रेरी में एयर कंडीशन, हाई स्पीड इंटरनेट, फायर फाइटिंग सिस्टम, सुंदर फर्नीचर से युक्त विस्तृत बैठक क्षेत्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह ई-लाइब्रेरी सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में 10 हजार वर्ग फुट पर बनी एचएसवीपी की बिल्डिंग में एचएसआई...