कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित समारोह में विकसित उत्तर प्रदेश की झलक नजर आई। कार्यक्रम में एक ओर प्रदेश की उपलब्धियों और विकास यात्रा को बताया गया, तो दूसरी ओर उद्योग, समाज सेवा और जनकल्याण योजनाओं में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में यूपी दिवस के मौके पर 18 विभागों के स्टॉलों पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और सीडीओ दीक्षा जैन ने बाल विवाह रोकथाम के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया। इसके साथ ही परिसर में लगे सभी स्टालों पर जाकर योजनाओं की ज...