गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जल जीवन मिशन के अंतर्गत वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन प्रदेश का ऐसा पहला गांव बन गया है, जहां प्रत्येक घर में चौबीस घंटे नल से जल की आपूर्ति हो रही है। इस कारण इसे जल अर्पण गांव का नाम दिया जा रहा है। गांव में शुक्रवार को जल अर्पण कार्यक्रम मनाने के साथ इसका आधिकारिक शुभारंभ हो जाएगा। देश का पहला जल अर्पण गांव मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का कुंडीबेह है। वनटांगिया गांव तिकोनिया में जल निगम ग्रामीण की तरफ से शत प्रतिशत घरों में नल से जलापूर्ति का ट्रायल तीन महीने से चल रहा था। ट्रायल की सफलता के बाद शुक्रवार को जल अर्पण कार्यक्रम का आयोजन कर पाइप्ड वाटर सप्लाई के संचालन की व्यवस्था ग्राम पंचायत को सौंप दी जाएगी। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रवि किशन शुक्ला मौजूद रहेंगे। अगले दस वर्षों ...