देवघर, दिसम्बर 23 -- देवघर। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मणिशंकर ने देवघर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मिलकर मंदिर व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन लाने की मांग की है l मणिशंकर ने कहा कि मंदिर परिसर से सटा हुआ पाठक धर्मशाला में स्त्री- पुरुष शौचालय का निर्माण करवाना, वीआईपी लाइन को जनरल से अलग करना, नेहरू पार्क में विशाल क्लाक भवन का निर्माण हो, ताकि चलायमान यात्री सस्ते दर पर अपना सामान रखकर जलाभिषेक कर पाएं l यात्रियों की सुविधा के लिए शिवराम झा चौक पर एसबीआई का शाखा खुलना चाहिए। मंदिर प्रांगण में बध्धी पहनाने वाला, टीका लगाने वाला एवं कैमरामैन की संख्या समिति कर पहचान पत्र निर्गत करना, बढ़ते ठंड को ध्यान में रखते हुए मंदिर के आसपास पुरोहितों तथा यात्रियों के लिए अलाव की व्यवस्था करना निहायत जरूरी है l उन्होंने प्रशासन से कह...