मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक शुक्रवार को ब्रह्मस्थान स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक में शामिल प्रदेशीय अध्यक्ष तथा टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.दिनेश चंद्र शर्मा ने जनपद मऊ के विकास खण्डों के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की। पूरे जिले में सदस्यता अभियान व्यापक प्रचार-प्रचार के साथ 24 जनवरी से 3 फरवरी तक चलाया जाएगा और किसी को सदस्यता से वंचित नहीं किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रकाशन सभी विकास खण्डों के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 5 फरवरी को और सभी ब्लॉक के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष का नामांकन प्रदेश द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी के समक्ष 18 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय शिक्षा विभाग कॉलोनी नगर क्षेत्र में होगा। 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से दो बजे तक स...