गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। 69वीं माध्यमिक विद्यालयी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता नौ से 11 सितंबर तक बरेली के डोरी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। अंडर-19 बालिका वर्ग बैडमिंटन में गोरखपुर की छात्राओं ने सेमीफाइनल में अयोध्या से हारने के बाद तीसरे स्थान के लिए हुए निर्णायक मुकाबले में लखनऊ मंडल को हराकर प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग टेबल टेनिस में गोरखपुर मंडल की टीम ने सेमीफाइनल में आगरा से कड़े संघर्ष में हार का सामना किया, लेकिन तीसरे स्थान के लिए मुरादाबाद को हराकर शानदार वापसी की। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह, डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह, महा...