प्रयागराज, सितम्बर 8 -- प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की सघन जांच होगी। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय मीडिया टोली के सदस्य अभिनव मिश्र ने बताया कि इस बाबत परिषद ने शासन से मांग की थी। इस पर शासन ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रत्येक मंडलायुक्त अपने-अपने मंडल के हर जनपद के लिए विशेष जांच टीम गठित करेंगे। इन टीमों में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस विभाग का अधिकारी और एक शिक्षा विभाग का अधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल होगा। जांच के दौरान प्रत्येक संस्थान से शपथ पत्र लिया जाएगा, जिसमें यह स्पष्ट करना होगा कि केवल मान्यता प्राप्त कोर्स...