मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- दिल्ली व बड़े शहरों में प्रदूषण की बात सामने आती थी। अब हाल के दिनों में मोतिहारी शहर में भी प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। शहर में वायु, जल व ध्वनि का प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है। 15 से 23 दिसम्बर तक जिला कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए प्रदूषण मापक यंत्र पर एक नजर डालें तो सबसे प्रदषित दिन 23 दिसम्बर रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 235 से ऊपर है। 17 दिसंबर को 107 व 22 दिसम्बर को 183 एक्यूआई रहा है। हर साल शहर की हवा खराब होती जा रही है। डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि मोतिहारी शहर में कोई फैक्ट्री नहीं होने के बावजूद यहां वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण वाहनों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होना है। इन गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ जानलेवा होता है। जुगाड़ टेक्नॉलोजी से शहर में ही ठेला बनाया जाता है। बिना मानक उ...