मुजफ्फर नगर, जनवरी 9 -- शहरी क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैला रही औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई करने के लिए भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने राजेश वर्मा चेयरमैन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने मुजफ्फरनगर एनसीआर में औद्योगिक इकाइयों द्वारा एमएसडब्ल्यू जलाए जाने से क्षेत्र में व्याप्त भारी प्रदूषण के कारण पनप रही बीमारियों के कारण मानव स्वास्थ की आकस्मिक स्थिति हेतु संज्ञान लेकर रोक लगाने एवं पर्यावरण की क्षति के नुकसान की भरपाई की मांग की है। उन्होंने पत्र भेजकर मांग की है कि जनपद मुजफ्फरनगर में नगर पालिका ठोस अपशिष्ट (एमएसडब्ल्यू) एवं लीगेसी वेस्ट के दहन पर तत्काल पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। उल्लंघनकर्ता औद्योगिक इकाइयों की इकाइयाँ सील/बंद...