गाज़ियाबाद, जनवरी 23 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यूपीपीसीबी से शहर में प्रदूषण फैलाने वाले होटल, रेस्तरां और मॉल को लेकर जानकारी मांगी है। प्रदूषण के एक पुराने मामले में एनजीटी ने सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी गाजियाबाद और यूपीपीसीबी के आरएम से दो महीनों में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। वसुंधरा में रहने वाले प्रसून पंत ने वर्ष 2023 में एनजीटी में शिकायत की थी। उस समय कई संस्थानों को नोटिस जारी किया गया था और कई संस्थानों को बंद भी कर दिया गया था। इसके बाद 2025 में यूपीपीसीबी की रिपोर्ट के आधार पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने केस को बंद कर दिया था। मामले में याचिकाकर्ता ने एनजीटी में रिपोर्ट को लेकर संदेह जताया था, जिसके चलते एनजीटी में मामले को लेकर 19 जनवरी को दोबारा सुनवाई की गई। याचिकाकर्ता...