नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्यमों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ सघन अभियान की शुरुआत की गई है और नियम तोड़ने वाले उद्यमों पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बहुस्तरीय रणनीति पर काम कर रही है। अब तक बिना वैध पीयूसी सर्टिफिकेट के ईंधन नहीं देने का अभियान शुरू करने के बाद से दो लाख से ज्यादा वाहनों ने जांच कराई है और उन्हें वैध पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। जबकि, दस हजार वाहन मानकों पर खरे नहीं उतर सके हैं। इससे पता चलता है कि सख्त प्रवर्तन सही दिशा में असर दिखा रहा है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सभी प...