नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शनिवार को बयान जारी कर मांग की है कि भाजपा सरकार पांच जनवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में प्रदूषण पर श्वेत पत्र लाए। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार को बताना चाहिए कि पिछले दस महीनों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या-क्या ठोस कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र की तरह की कहीं शीतकालीन सत्र भी भाजपा की झूठी वाहवाही और दिखावटी बहस का मंच बनकर न रह जाए। यादव ने कहा कि विधानसभा सत्र में दिल्ली के गंभीर प्रदूषण पर पूर्ण नियंत्रण, सफाई व्यवस्था और लोगों के हित में योजनाओं को व्यावहारिक बनाने के साथ ही पहले पेश की गई सीएजी रिपोर्ट पर कार्रवाई आदि पर चर्चा की जानी चाहिए। यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रदूषण पर सबकी सहभागिता की बात तो कही जा रही है लेकिन ...