नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने रविवार को जारी बयान में प्रदूषण को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से लड़ने के लिए निर्धारित पर्यावरण कंपंसेशन चार्ज (ईसीसी) फंड की 55 फीसदी राशि सरकार द्वारा खर्च नहीं की गई। इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार दमघोंटू प्रदूषण की रोकथाम के लिए कितनी चिंतित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर केवल बहानेबाजी और लापरवाही कर रही है। दिल्ली आने वाले वाहनों से सीमा पर कुल 1753 करोड़ रुपये का ईसीसी फंड जमा कराया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह व्यावसायिक वाहनों से वसूला जाता है। लेकिन, भाजपा सरकार द्वारा इस राशि को प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। यादव ने कहा कि जब सरकार उप...