नई दिल्ली, जनवरी 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण के मुद्दे पर शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को मास्क लगाकर दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में आप विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आतिशी ने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है। प्रदूषण से दिल्लीवालों का दम घुट रहा है। चार महीने से दिल्लीवाले प्रदूषण के कारण ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन सरकार ग्रैप के प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू नहीं कर रही। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा की चार-इंजन सरकार समाधान देने के बजाय एक्यूआई के आंकड़ों को मैनेज कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर सरकार जनता के सामने एक्सपोज हुई तो आप विधायकों को सदन से मार्शल आउट करा दिया गया। दिल्ली के लोग प्रद...