मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 21 -- पेपर मिलों में दिल्ली से पहुंच रहा आरडीएफ बिना फिल्टर कराए जलाए जाने के विरोध में बिंदल पेपर मिल के बाहर भाकियू का देर रात तक धरना चलता रहा। कुश्ती कोच जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने रात में अद्धनग्न होकर ठंड में प्रदूषण बढ़ने व नियंत्रण करने वाले अधिकारियों की लापवाही के खिलाफ हल्ला बोला। देर रात एसडीएम और प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी पहुंचे। बाहर से पहुंचे कचरा वाहनों का चालान कर वापस भेजने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। मुजफ्फरनगर में संचालित पेपर मिलों में दिल्ली से बड़ी मात्रा में कचरा पहुंच रहा है। यह कचरा पेपर मिलों में जलाया जा रहा है, जिससे मुजफ्फरनगर का प्रदूषण बड़े स्तर पर बढ़ गया है। इसके विरोध में भाकियू के पदाधिकारी बिंदल पेपर मिल के बाहर धरने पर बैठ गए। पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष की पेपर मिल सहित...