नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने 2026-27 के संशोधित बजट अनुमानों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को स्थायी समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निगम की छह विशेष व तदर्थ समितियों के अध्यक्षों द्वारा अपने विभागों से संबंधित बजट प्रस्ताव पेश किए गए। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा कि बैठक में पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति, निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यान और ग्रामीण समिति के अध्यक्षों द्वारा विस्तृत रूप से बजट प्रस्ताव रखे गए। इनमें स्वच्छता व्यवस्था बेहतर करने, निर्माण व रखरखाव कार्यों में सुधार, नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने से जुड़े विषयों पर ध्यान दिया गया। सत्या शर्मा ने कहा कि एक समग्र, संतुलित व जनहितकारी बजट तैयार किया जाएग...