नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए भाजपा और आप के बीच सियासत गरमा गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा प्रदूषण पर हास्य व्यंग्य करने की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के लोग जो भुगत रहे हैं वह पूर्व आप सरकार और पंजाब सरकार की लापरवाही का परिणाम है। सचदेवा ने कहा कि सौरभ भारद्वाज जब आप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तब उनकी सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया था। आप ने प्रदूषण की रोकथाम पर दस साल में कोई काम नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...